logo

Dumka : इलेक्ट्रिक पावर हाउस में लगी आग, दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू

powerhouse.jpg

दुमका: 

दुमका जिला के जामा थानाक्षेत्र अंतर्गत दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित इलेक्ट्रिक पावर हाउस में आग लग गई। संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। घटना की जानकारी मिलते ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। 

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग
आग की रफ्तार काफी तेज थी इसलिए कर्मियों ने इसकी सूचना जामा थाना प्रभारी और अग्निशमन विभाग को दी। जामा थाना प्रबारी जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। अग्निशमन विभाग भी घटनास्थल पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। कार्यालय प्रबारी सह टेक्नीशियन प्रभाकर झा ने बताया कि हाउस में रके तेल के ड्रम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। कोई नुकसान नहीं हुआ।