logo

पहले दोस्त की बेटी को मारी गोली, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या; जानिए क्या है मामला 

GUNSHOT.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गुरुवार शाम को एक शख्स ने अपने ही दोस्त की बेटी को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार खेरागढ़ के नगला कमाल गांव के रहने वाले विनय परमार और नगला बंडपुरा के अमर सिंह जाटव मिर्ची की खेती में साझेदार थे। दोनों पिछले 10 साल से साथ काम कर रहे थे। गुरुवार शाम करीब 4 बजे विनय, अमर सिंह के घर पहुंचा, जहां उसका प्रीति की मां और परिवार के अन्य सदस्यों से झगड़ा हो गया। इसी दौरान प्रीति घर से बाहर आई, तो गुस्से में आकर विनय ने उसके सिर में 2 गोलियां मार दीं। जब परिवार वाले विनय को पकड़ने दौड़े, तो उसने खुद की कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पहले भी दे चुका था धमकी
विनय परमार 40 साल का था और शादीशुदा था। उसके 5 बच्चे भी थे। जानकारी के मुताबिक, वह दोपहर से ही कह रहा था कि वह खुद को मार लेगा। पहले भी उसने कई बार इस तरह की बातें की थीं, लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इस बार उसने सच में वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। यह भी देखा जा रहा है कि क्या इस घटना के पीछे जातीय कारण थे, क्योंकि आरोपी विनय परमार क्षत्रिय था, जबकि मृतका प्रीति जाटव समाज से थी। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।


 

Tags - National News National Hindi News Agra Murder Suicide