logo

आज से मैट्रिक की परीक्षा के लिए भरा जाएगा फॉर्म, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

JAC16.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा के लिए 30 नवंबर यानि आज से मैट्रिक का फॉर्म जमा होना शुरू हो जाएगा। 14 दिसंबर तक फॉर्म भरा जाएगा। बिना फाइन के परीक्षार्थी अपना आवेदन इस दौरान भर सकते हैं। जैक ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना आवेदन विलंब शुल्क के साथ 15 से 21 दिसंबर के बीच कर सकते हैं। बिना विलंब शुल्क के जमा आवेदन को जिला शिक्षा पदाधिकारी 17 दिसंबर तक सत्यापित करेंगे। वहीं, विलंब शुल्क के साथ आए आवेदन का सत्यापन 23 दिसंबर तक होगा। वहीं, साल 2024 के इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए आवेदन आज से ही जमा होगा। परीक्षार्थी अपना आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in के माध्यम से जमा कर सकते हैं। झारखंड में बोर्ड परीक्षा का आयोजन हर साल फरवरी माह में होता है। इस बार भी परीक्षा का आयोजन इसी माह में होगा।