logo

आदिवासी समुदाय की धार्मिक और पारंपरिक जमीनों की रक्षा के लिए सरना धर्म न्यास बोर्ड का गठन जरूरी- शिल्पी नेहा तिर्की

shilpi_sadan_dharna.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने सदन में सरना धर्म न्यास बोर्ड की मांग की है। उन्होंने कहा है कि आदिवासियों की पारंपरिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक ज़मीन की रक्षा के लिये सरना धर्म न्यास बोर्ड का गठन जरूरी है।  आदिवासियों का जीवन, परंपरा, सभ्यता-संस्कृति आदि जमीन के साथ गहराई से जुड़ी है और जमीन से अलग करके हमें नहीं देखा जा सकता। अपनी इन्हीं मांगों को तिर्की ने विधानसभा में प्रमुखता व मुखरता के साथ रखा और धरना दिया।


सरना धर्म न्यास बोर्ड का गठन आदिवासियों के ज़मीन के संरक्षण एवं बचाव के लिए जरुरी
उन्होंने कहा कि आदिवासियों की धार्मिक, सामाजिक, पारंपरिक एवं सांस्कृतिक भूमि का संरक्षण व विकास बहुत ज्यादा जरूरी है। सरना धर्म न्यास बोर्ड का गठन कर ही इस उद्देश्य की पूर्ति की जा सकती है। इसके साथ ही आदिवासियों की जमीन का खनन सहित अन्य उद्देश्यों के लिये उपयोग वास्तव में प्रहार है लेकिन सरना धर्म न्यास बोर्ड का गठन, वैसी ज़मीन के संरक्षण एवं बचाव के लिये बहुत अधिक जरूरी है।
 

Tags - JharkhandJharkhand newsJharkhand Vidhansabha monsoon sessionमांडर विधायक मांडर विधायक शिल्पी नेता तिर्की Shilpi Neha tirkeySarna Dharma Trust Board