logo

पूर्व AJSU नेत्री नीरू शांति भगत ने थामा झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन

लगीह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
लोहरदगा से विधायक रहे दिवंगत झारखंड आंदोलनकारी कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया। झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने उन्हे पार्टी की सदस्यता दिलाई। नीरू शांति भगत के साथ उनके कई समर्थकों ने भी जेएमएम की सदस्यता ली। बता दें कि नीरू शांति भगत 2019 और 2024 में लोहरदगा विधाानसभा सीट से आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी है और दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। विधानसभा चुनाव के बाद आजसू पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से नीरू ने इस्तीफा दे दिया था। आजसू से इस्तीफा देने के बाद उन्होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी। इसके बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि वो जेएमएम की सदस्यता ले सकती है।