द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आज ओडिशा के मयूरभंज जिले के दौरे पर रहेंगे। वहां वे आदिवासी हो समाज के "हो गलांग कमिटी" द्वारा रायरंगपूर स्टेडियम में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके साथ-साथ, पूर्व सीएम मयूरभंज जिले में पिछले हफ्ते हुई ओलावृष्टि से तबाह हुए बिसोई प्रखंड के केसरगढ़िया गांव का दौरा करेंगे। यहां उनकी कुछ कॉर्पोरेट्स के सहयोग से राहत एवं पुनर्वास कार्य शुरू करवाने की योजना है।
जानकारी हो कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन आदिवासी समाज से जुड़े मुद्दों पर खासे मुखर रहे हैं, एवं हाल में ही उन्होनें संथाल परगना के जामताड़ा से धर्मांतरण एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। उन्होंने देश भर के आदिवासी समाज को एकजुट एवं संगठित करने का संकल्प लेकर जो जन-आंदोलन शुरू किया है, उसे व्यापक जन-समर्थन मिल रहा है।