logo

जय श्री राम के उदघोष के साथ पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता हिंदू नववर्ष यात्रा में हुए शामिल

hindu_newyear.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज डिमना से निकलने वाली हिंदू उत्सव समिति द्वारा आयोजित हिंदू नववर्ष यात्रा में जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शामिल हुए, इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न मंदिरों में भी पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने राम भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी यहां हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर एकत्रित हुए हैं, यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष और गौरव की बात है। यह केवल एक नया वर्ष शुरू होने का संकेत नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा, और आध्यात्मिक मूल्यों का उत्सव भी है।

उन्होंने कहा कि हिंदू नव वर्ष हमें नई ऊर्जा, नए संकल्प, और सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा देता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि समय चक्र में हर वर्ष एक नई शुरुआत लेकर आता है, जिसमें हम अपने भीतर और समाज में नई सोच, नई दिशा और नई प्रेरणा को जन्म दे सकते हैं। बन्ना गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्कृति में नववर्ष को दिव्यता, समृद्धि और आध्यात्मिक उन्नति के रूप में मनाने की परंपरा है। यह समय है पुराने दुखों और बुरी आदतों को छोड़कर, नई सकारात्मकता और उन्नति की ओर बढ़ने का।आज की यह भव्य हिंदू नव वर्ष यात्रा केवल एक शोभायात्रा नहीं है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक चेतना और सामूहिक एकता का परिचायक है। यह यात्रा हमें एकजुट होकर धर्म, समाज और देश की सेवा करने की प्रेरणा देती है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति हमें "वसुधैव कुटुंबकम" (संपूर्ण विश्व एक परिवार है) का संदेश देती है। हमें इस नव वर्ष पर संकल्प लेना चाहिए कि हम एकजुट होकर समाज में शांति, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देंगे। उन्होंने लोगों को नए साल की बधाई देते हुए कहा कि यह नव वर्ष हम सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। हम सभी मिलकर अपने समाज और राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करें।


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand Hindi News Banna Gupta Hindu New Year Yatra