logo

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बड़ी बात 

devegoda.jpg

नई दिल्ली
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सांसद एचडी देवेगौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक प्रशंसा पत्र लिखा है।  इसमें उन्होंने 7 मई को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार की "परिपक्व और संयमित सैन्य प्रतिक्रिया" की सराहना की है। देवेगौड़ा ने प्रधानमंत्री के उन निर्णयों की विशेष प्रशंसा की, जिनमें उन्होंने सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर भारत लौटने और यूरोप दौरा रद्द कर स्थिति पर नियंत्रण रखने का कदम उठाया। उन्होंने मोदी की रणनीतिक बैठकों, अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने और सशस्त्र बलों को प्रेरित करने के प्रयासों की भी तारीफ की।


पत्र में उन्होंने लिखा, “ईश्वर ने आपको वह शक्ति और संकल्प दिया है जिससे आपने इन कठिन परिस्थितियों का सामना किया। आपका नेतृत्व अनुकरणीय रहा है और इतिहास इसे सुनहरे शब्दों में दर्ज करेगा।”
देवेगौड़ा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने हाल के दिनों में जिस संतुलन और निर्णय क्षमता का परिचय दिया है, वह "गहरी आत्मचिंतन और प्रार्थना" से ही संभव है। उन्होंने प्रार्थना की कि भगवान प्रधानमंत्री के साथ हों और भारत को आतंकवाद के खिलाफ इस धर्मयुद्ध में विजय मिले। पत्र का समापन करते हुए देवेगौड़ा ने लिखा, “हम साथ में पीड़ित होते हैं लेकिन एक राष्ट्र और एक जनता के रूप में साथ उठ खड़े होते हैं।”

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest