logo

मंईयां सम्मान योजना में सत्यापन के नाम पर ठगी, आंगनबाड़ी सेविका पर आरोप

maiya_samman.jpg

रांची 

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं से जबरन पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। आरोप है कि योजना का लाभ पाने के लिए जरूरी सत्यापन प्रक्रिया के नाम पर आंगनबाड़ी सेविका प्रत्येक महिला से 100 से 500 रुपये तक की मांग कर रही है, जबकि यह प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त होनी चाहिए।
इस संबंध में खुलासा शनिवार, 19 अप्रैल को 'प्रभात खबर आपके द्वार' कार्यक्रम के दौरान हुआ, जब कई महिलाओं ने मंच से अपनी आपबीती साझा की। महिलाओं का कहना था कि वे पहले से ही बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जी रही हैं, और अब सरकार की ओर से शुरू की गई योजना का लाभ लेने में भी बाधाएं खड़ी की जा रही हैं।


जिला प्रशासन की ओर से पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए जा चुके हैं कि सत्यापन निःशुल्क है और इसमें किसी भी तरह की राशि नहीं ली जानी चाहिए। इसके बावजूद आंगनबाड़ी सेविका की यह मनमानी अब भी जारी है, जिससे स्थानीय महिलाओं में भारी नाराज़गी है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest