logo

CRPF जवान के साथ 73 लाख की धोखाधड़ी, जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज

fraud21.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन खूंटी में पदस्थापित हवलदार संजीत कुमार ने जमीन के नाम पर 73 लाख रुपया धोखाधड़ी करने के मामले में जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज कराया है। संजीत कुमार ने बताया कि आरोपी ने लटमा बाजार स्थित शिव मंदिर एयरपोर्ट के पीछे मेरे और मेरे भाई के साथ जमीन देने के नाम पर एग्रीमेंट किया। एग्रीमेंट के बाद मेरे और भाई ने 73 लाख 16 हजार रुपए का भुगतान किया लेकिन, पैसों का भुगतान करने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं की गयी।
 
शिकायकर्ता ने पुलिस को सौंपी लिस्ट
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, संजीत कुमार ने कहा कि मेरे और मेरे भाई से जमीन के नाम 73 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। दोनों भाइयों द्वारा जिन 28 लोगों के एकाउंट में पैसा भेजा गया है उसकी पूरी डिटेल्स पुलिस को दे दी गई है। पुलिस दर्ज ने प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


2 साल से लापता है मुख्य आरोपी
आरंभिक जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी संजीव कुमार पिछले 2 साल से लापता है। अन्य लोगों की जांच जारी है।