logo

मांडर उपचुनाव : गांगोत्री कुजूर पर चुनाव आयोग से तथ्य छिपाने का आरोप, मिट्टी चोरी का मामला है दर्ज 

gangotitri2.jpg

रांची:

मांडर उपचुनाव के लिए सरगर्मी तेज है। 23 तारीख को मतदान होना है । इसी बीच अब खबर आ रही है कि भाजपा प्रत्याशी गांगोत्री कुजूर ने चुनाव आयोग के पास दायर शपथ पत्र में यह बात छुपाई है कि उन पर चान्हो थाना में मिट्टी चोरी करने का मामला दर्ज है। यह केस उनपर 29 जुलाई 2020 को दर्ज किया गया था, गांगोत्री कुजूर पर चान्हो के एक सरना स्थल से बिना सरना समाज के सहमति के चोरी से मिट्टी उठाने का आरोप है।

राम मंदिर के लिए लिया था मिट्टी

बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए जब पूरे देश के धार्मिक स्थलों से मिट्टी ली जा रही थी तब गंगोत्री कुजूर ने सरना स्थल से मिट्टी लिया था। उनके साथ-साथ मिट्टी उठवाने वाले पुजारी दिपेश्वर नाथ मिश्रा के खिलाफ़ भी केस दर्ज हुआ था। यह एफआईआर चान्हो थाना में तहत दर्ज है। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष कुन्दरसी मुंडा ने मामला दर्ज कराया था। मिट्टी बिना परमिशन के उठाया गया था जिससे सरना समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस लगी थी इसलिए यह मामला दर्ज कराया गया था।