द फॉलोअप डेस्क
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देवघर में शिव बारात निकाली जाएगी। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बार शिव बारात की झांकी में श्रद्धालुओं को 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन हो सकेंगे। इस बारात में कलयुग के थीम पर कई झांकियां भी होंगी, जिनमें कलका सुर और कल्कि अवतार प्रमुख हैं। बताया गया कि कलका सुर मनुष्य के निगेटिव और पॉजिटिव दोनों सोच को दर्शाने वाली झांकी होगी। इस दौरान बच्चों में मोबाइल के दुष्प्रभाव को दर्शाने वाली झांकी भी शिव बारात में शामिल रहेगी। इसके अलावा हफिया होफ, हाथी के रूप में भगवान गणेश समेत कई देवी-देवताओं की देव दुर्लभ झांकियां भी बारात में आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
सीएम और राज्यपाल भी हो सकते हैं शामिल
मिली जानकारी के अनुसार, पहली बार झारखंड पर्यटन विभाग देवघर में महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकाल रही है। इसके लिए विभाग स्तर पर टेंडर भी निकलने की तैयारी की जा रही है। बारात में राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों और विधायक के आने की संभावना है। सभी को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। इसके साथ ही शिव बारात में शामिल कलाकार एवं अलग-अलग तासा पार्टी, बैंड पार्टी, नृत्य दल आदि सहित डेढ़ हजार लोगों के लिए खाने की व्यवस्था होगी। बारात में सुरक्षा के होंगे इंतजाम
इस दौरान बारात की सुरक्षा में दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस पदाधिकारियों की टीम, सुरक्षा बल आदि के अलावा डेढ़ हजार वॉलंटियर को लगाया जाएगा। शिव बारात में पूरे शहर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। शिव बारात को आकर्षक बनाने के लिए 3 दिन पहले से ही पूरे शहर में शिव धुन बजाने लगेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र
वहीं, पहली बार लोग ड्रोन शो, लेजर शो तथा बारात रूट में सड़क किनारे बने 30 से 40 मंचों पर अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेंगे। इसमें छउ नृत्य, फोक नृत्य से लेकर कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। इस दौरान बाबा भोलेनाथ की बारात में 50 घोड़े, 15 ऊंट और 250 झंडों के साथ अलग- अलग दल शामिल रहेंगे। वहीं, बारात में 24 लोगों का अलग-अलग 15 से 20 दल तासा, बैंड, 15 से 20 भांगड़ा पार्टी आदि शामिल रहेंगे।