logo

हजारीबाग : रामनवमी जुलूस में 1200 से ज्यादा घायल, नहीं हुई कोई अप्रिय घटना; हो रही प्रशासन की सराहना  

HBAGH2.jpg

हजारीबाग 
हजारीबाग जिले में आयोजित ऐतिहासिक रामनवमी जुलूस बुधवार तड़के चार बजे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। हालांकि, परंपरागत हथियारों से करतब दिखाने के दौरान 1200 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए।
यह भव्य जुलूस सात अप्रैल की रात आठ बजे जिले के विभिन्न अखाड़ों से शुरू हुआ था, जो नौ अप्रैल की सुबह चार बजे तक चला। करीब 40 घंटे तक सड़कों पर चले इस आयोजन में पांच लाख से ज्यादा राम भक्तों ने भाग लिया। खास बात यह रही कि महिलाओं की भागीदारी और उत्साह भी काफी सराहनीय रहा। इस दौरान कुल 87 झांकियों को प्रदर्शित किया गया। रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क था। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर हजारीबाग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। 20 अतिरिक्त डीएसपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
ध्यान देने वाली बात है कि हाल के दिनों में राज्य के कुछ अन्य जिलों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं सामने आई थीं। इसे देखते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर झारखंड के विभिन्न हिस्सों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। वहीं, स्थानीय पुलिस ने भी लगातार निगरानी बनाए रखी, जिससे हजारीबाग में कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सका।

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest