logo

JSSC- CGL परीक्षा को लेकर हजारीबाग के ट्यूटर ने रातू में दर्ज कराया केस 

jssc_cgl.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राज्य भर में 21 और 22 नवंबर को आयोजित JSSC की CGL परीक्षा में गड़बड़ी और पेपर लीक मामले को लेकर हजारीबाग सारुकुदर मंगरो के रहने वाले ट्यूटर राजेश प्रसाद ने केस दर्ज कराया है। बता दें कि राजेश ने रातू थाना में एक अज्ञात मोबाइलधारक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी हो कि इस प्राथमिकी में राजेश प्रसाद ने अपने छात्र और JSSC के अभ्यर्थी गिरिडीह निवासी रामचंद्र मंडल के हवाले से बताया है कि 22 नवंबर को जब वह बलियापुर केंद्र पर पहुंचे, तो देखा कि परीक्षा शुरू होने से पहले एक अज्ञात व्यक्ति मोबाइल से बात कर कुछ लिख रहा था। इस पर उसने अपने मोबाइल से उसकी तस्वीर ले ली। यह देखकर अज्ञात व्यक्ति कागज फाड़कर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह की घटना धनबाद, हजारीबाग और रातू में भी देखने को मिली है।

Tags - JSSC CGL exam Hazaribagh Tutor filed case Ratu Police Station Jharkhand News