logo

Ranchi : इरफान अंसारी के खिलाफ दर्ज मानहानि मामले में हुई सुनवाई, महिला ने कहा लोग मुझे हीन भावना से देखने लगे थे

irfan2.jpg

रांची: 

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के खिलाफ एक महिला ने रांची व्यवहार न्यायालय में मानहानि का शिकायतवाद दर्ज कराया था। इस मामले में रांची के एमपी एमएलए की स्पेशल कोर्ट में आज सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता राफिया नाज हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि विधायक इरफान अंसारी ने उनपर अभद्र टिप्पणी की है। राफिया नाज ने कहा कि इरफान अंसारी ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हुए जानबूझकर उन्हें अपमानित किया है। 

 

 अब मामले में ट्रायल शुरू होगा.

शिकायतकर्ता ने 4 अगस्त 2020 में शिकायतवाद दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने विधायक इरफान अंसारी पर स्त्री लज्जा भंग करने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और जानबूझकर अपमानित करने का आरोप लगाया है। इस मामले में सुनवाई हुई। कोर्ट में राफिया ने बताया कि विधायक के अभद्र टिप्पणी के कारण उन्हें कई मानसिक प्रताड़ना से गुजारना पड़ा। समाज उसे हीन भावना से देखने लगी थी