logo

ED के समन के खिलाफ सीएम हेमंत की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज

मसपम1.jpg

द फॉलोअप टीम, रांचीः 
जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर आज झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई में पिटीशन में डिफेक्ट की बात उठी थी, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए आज की तारीख तय की थी। गौरतलब है कि जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को अब तक पांच बार समन भेजा है। लेकिन वह किसी भी समन में ईडी के कार्यालय नहीं गये।आखिरी बार उनको 4 अक्टूबर को बुलाया गया था। लेकिन मामला कोर्ट में होने की बात कह कर वो नहीं पेश हुए। मालूम हो कि सीएम की याचिक पर  6 अक्टूबर को मुख्य न्यायाधीश की अदालत में याचिका पर सुनवाई होनी थी, जिसमें सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश मौजूद थे। लेकिन कोर्ट में पिटीशन में डिफेक्ट की बात कही गई।  जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 11 अक्टूबर निर्धारित की। 


कब-कब हुआ है समन 
बता दें कि पहली बार 14 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन को बुलाया था। उसके बाद 24 अगस्त, फिर 9 सितंबर और इसके बाद 23 सितंबर को पेशी के लिए बुलाया गया था। ईडी के समन के खिलाफ सीएम सुप्रीम कोर्ट गए थे, जहां से उन्हें हाई कोर्ट में अपील करने को कहा गया। 23 सितंबर को उन्होंने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी।  याचिका में ईडी के समन को चुनौती दी गई है। इसमें पीएमएलए के सेक्शन 50 और 63 को चुनौती दी गई है। मालूम हो कि सीएम ने ईडी की कार्रवाई को चुनौती देते हुए ईडी के समन के खिलाफ 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई से इनकार कर दिया और उन्हें हाईकोर्ट जाने को कहा. इसके बाद सीएम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसकी सुनवाई चल रही है।