logo

JMM से जुड़े लोकपाल मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई, इस तारीख को होगी अगली बहस 

DELHI_HC1.jpg

रांची 

JMM से जुड़े लोकपाल मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई की गयी। प्रस्तुत दलीलों के आधार पर कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 16 अप्रैल 2025 का दिन तय किया है। बता दें कि जेएमएम से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में लोकपाल ने सीबीआई को जांच करने का आदेश दिया है।  जेएमएम  ने लोकपाल के इस आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।  पिछली बहस में कोर्ट ने जांच एजेंसी को प्रार्थी के खिलाफ पीड़क कार्रवाई नहीं करने का फैसला सुनाया था। इस फैसले को बरकरार रखा गया है। 


दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस संजीव नरूला की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। ये भी बता दें कि डॉ निशिकांत दुबे ने 2020 में लोकपाल के समक्ष शिबू सोरेन और उनके परिवार के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज करायी थी। ये मामला उसी समय से कोर्ट में है। 

गौरतलब है कि शिबू सोरेन ने अपने खिलाफ लोकपाल में चल रही कार्यवाही को निरस्त करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। मामले में पूर्व में हुई सुनवाई के बाद जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की अदालत ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने लोकपाल में शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि शिबू सोरेन और उनके परिजनों ने सरकारी राशि का दुरुपयोग कर संपत्ति अर्जित की है। पूर्व में हाईकोर्ट ने सितंबर 2022 में लोकपाल की कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। शिबू सोरेन ने तर्क दिया था कि उनपर लगे आरोप दुर्भावनापूर्ण और राजनीति से प्रेरित हैं। 

Tags - JMM Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking