द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची में उपायुक्त के पद पर पदस्थापित मंजूनाथ भजंत्री की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। यह सुनवाई उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस पंकज मित्तल की बेंच में हुई। इस दौरान कोर्ट ने ECI को नोटिस जारी करते हुए पक्ष रखने का निर्देश दिया। इस मामले में अगली सुनवाई अब 7 जनवरी को निर्धारित कर दी गई है। बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने 22 सितंबर को IAS अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने और उन्हें चुनावी कार्यों से अलग रखने के आदेश के खिलाफ दायर अपील की याचिका स्वीकार की थी। वहीं, हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद मंजूनाथ भजंत्री को चुनावी कार्यों से दूर रखा गया था। इसके अलावा राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के दौरान उन्हें आनन-फानन में रांची DC के पद से हटाया गया था। साथ ही उनके स्थान पर वरुण रंजन रांची DC के पद पर पदस्थापित हुए थे। हालांकि, सीएम हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के बाद राज्य सरकार ने वापस मंजूनाथ भजंत्री को रांची का उपायुक्त नियुक्त कर दिया।