logo

हाईकोर्ट का निर्देश, सिविल कोर्ट में आरोपियों की पेशी 2 बजे तक ही हो

hc54.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
1 सितंबर की शाम जमशेदपुर सिविल कोर्ट परिसर में पेशकार राकेश कुमार पर हुए हमले को लेकर आज फिर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट के आदेश के आलोक में जमशेदपुर डीसी एवं एसएसपी वर्चुअल रूप से कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि घायल पेशकार की स्थिति खतरे से बाहर है। वही कोर्ट ने रजिस्टार जनरल को निर्देश दिया कि राज्य के सभी सिविल कोर्ट में यह सुनिश्चित किया जाए कि गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में आरोपियों की पेशी दोपहर 2:00 बजे किया जाए। कोर्ट को यह भी बताया गया कि जमशेदपुर में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेशी शाम 6:30 बजे होता है, जिससे कई असुविधाओं होती है। इस पर हाईकोर्ट ने सभी सिविल कोर्ट में आरोपियों के कोर्ट में पेश करने का समय 2:00 बजे निर्धारित की। अब इस मामले की सुनवाई 11 सितंबर को होगी। मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में हुई। इस मामले में शनिवार को गृह सचिव व डीजीपी सशरीर उपस्थित हुए थे।

 
आज होगी कमिटी की बैठक 
अदालत ने कहा कि हाईकोर्ट के दो सीनियर जज, गृह सचिव, डीजीपी के बीच हाई लेवल रिव्यू कमेटी की बैठक होगी। बता दें कि जमशेदपुर सिविल कोर्ट में के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय के न्यायालय के पेशकार राकेश कुमार पर शुक्रवार की शाम एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे राकेश कुमार बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इस मामले को लेकर झारखंड हाइकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई शनिवार को भी हुई थी। गौरतलब है कि घटना के तुरंत बाद ही कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मियों और वकीलों ने हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया है। उसके पास से धारदार हथियार चापड़ बरामद किए गए हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N