logo

झारखंड की चुटूपालू घाटी में बेकाबू टेलर ने ट्रैक्टर, कार और बाइक को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत; कई घायल

ramgarh3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां 4 वाहन आपस में टकरा गए। मिली जानकारी के अनुसार अनियंत्रित टेलर ने एक टैक्टर,4 पहिया वाहन और एक बाइक में टक्कर मार दी है। हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक में 2 लोग उत्तराखंड में फंसे मजदूर के भाई है। मरने वालों में ट्रैक्टर का ड्राइवर,ट्रेलर का चालक और खलासी शामिल हैं। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जेसीबी के मदद से घाटी में गिरी गाड़ियों को निकाला गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद सड़क दोनों तरफ से जाम लग गया। लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।

पीसीआर वैन ने पैसा वसूलने के रोका तो हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार पीसीआर वैन घाटी से होकर गुजरने वाली गाड़ियों को रोककर पैसा वसूली करती है। आज सुबह 9:30 बजे जब उस रास्ते से ट्रैक्टर गुजर रहा था तब उसे भी पीसीआर वैन ने रोका। उतने में पीछे से आर रही ट्रेलर ने उसमें टक्कर मार दी इसके बाद पीछे आ रही 2 कार वहां पहुंची। जिसके बाद चारों गाड़ियां आपस में टकरा गईं। सभी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी गाड़ियां रांची से रामगढ़ की ओर जा रही थी। घटना के बाद सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N