logo

रामनवमी शोभायात्रा में सैकड़ों राम पताका और झंडे बनेंगे आकर्षण का केंद्र

RAMNAOMI005.jpg

रांची 
श्री सनातन महापंचायत द्वारा आयोजित रामनवमी शोभायात्रा में इस बार रामलाल के जयघोष के साथ सैकड़ों राम पताका और झंडे विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। इस अवसर पर श्री सनातन महापंचायत ने जमुना नगर, न्यू मधुकम, पहर टोली सहित विभिन्न अखाड़ों में जाकर अस्त्र-शस्त्र एवं राम पताका वितरित किए। सभी अखाड़ाधारियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने झंडे और अस्त्र-शस्त्र के साथ समय पर तपोवन मंदिर पहुंचें और वहां पूजन कर शोभायात्रा में भाग लें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य संयोजक ललित नारायण ओझा, संयोजक संजय कुमार जायसवाल, संजय मिनोचा, भजिमों के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, फिरंगी साहू, सूर्यभान सिंह, नवीन ठाकुर, रंजन माथुर, बबलू सिंह, सुमन सिंह समेत सनातन महापंचायत के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest