logo

सरायकेला में पति-पत्नी समेत 2 बेटियों ने की आत्महत्या, ये थी वजह 

FAM.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित चित्रगुप्त नगर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में पति, पत्नी और उनकी 2 बेटियां शामिल हैं।

मृतक टाटा स्टील में थे सीनियर ऑफिसर
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कृष्ण कुमार (40) टाटा स्टील, गम्हरिया में सीनियर ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। वह अपनी पत्नी डॉली देवी (35), बड़ी बेटी पूजा (13) और छोटी बेटी मैया (4) के साथ चित्रगुप्त नगर में रहते थे। शुक्रवार देर शाम जब 2 दिनों तक परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं दिखा और घर से बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घर का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ने के बाद पुलिस अंदर पहुंची तो चारों के शव मिले। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बीमारी से टूट गया था परिवार
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कृष्ण कुमार कैंसर से पीड़ित थे और हाल ही में मुंबई से इलाज कर 19 मई को घर लौटे थे। इलाज और बीमारी की मानसिक परेशानी ने पूरे परिवार को डिप्रेशन में ला दिया था। बताया जा रहा है कि इसी तनाव में आकर पूरा परिवार आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो गया। मृतक के पिता गोविंद तिवारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले कृष्ण को बुखार आया था, जिसके बाद जांच में कैंसर की पुष्टि हुई। पहले वह मुंबई में इलाज करवा रहे थे, फिर जमशेदपुर के टाटा मेहरबाई अस्पताल में इलाज जारी रखने की बात कहकर घर लौटे थे। सब सामान्य लग रहा था, लेकिन शुक्रवार को यह दुखद खबर सामने आई। 

पुलिस कर रही मामले की जांच
मौके पर गम्हरिया के सीओ अरविंद वेदिया और थाना प्रभारी विनोद तिर्की पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है।

Tags - Jharkhand News Seraikela News Suicide Family committed suicide