द फॉलोअप डेस्कः
चाईबासा के जराईकेला से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल नक्सलियों की तरफ से बिछाए IED बम की चपेट में एक बच्ची आ गई है जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची जंगल में लकड़ी चुनने गई थी, इस दौरान बच्ची का पैर आईईडी पर पड़ गया जिससे जोरदार धमाका हुआ है। घटना लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरिल्पोंसी व थोलकोबाद सीमा क्षेत्र के रादापोड़ा जंगल की है।