logo

धनबाद : सुंदरनगर से अवैध बालू लदा 12 ट्रैक्टर जब्त, सीओ अमृता कुमारी ने की कार्रवाई

balughat.jpg

धनबाद: 

निरसा के चिरकुंडा स्थित सुंदरनगर बालू घाट में गुरुवार को एग्यारकुण्ड सीओ अमृता कुमारी ने बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया। बालू घाट में छापेमारी कर दर्जनों अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर और चिरकुंडा थाना को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में  अमृता कुमारी ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि अवैध बालू का उठाव जोरों पर हो रहा है।

उपायुक्त के आदेश पर हुई कार्रवाई
सीओ अमृता कुमारी ने बताया कि धनबाद उपायुक्त के आदेशानुसार कार्रवाई की गई है। रास्ते में ही बालू लदे 2 ट्रैक्टर को पकड़ा गया। घाट में भी बड़े पैमाने पर बालू का उठाव हो रहा था। यहां से अवैध बालू लदा 10 ट्रैक्टर जब्त किया गया। सीओ अमृता कुमार ने कहा कि दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। अभियान आगे भी जारी रहेगा। 

व्यापक पैमाने पर बालू का उठाव
गौरतलब है कि चिरकुंडा, मैथन और पंचेत थानाक्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू का कारोबार किया जा रहा है। कारोबारी कीमत से अधिक दर में बालू की सप्लाई करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सब कुछ जानते हुए भी पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।