द फॉलोअप डेस्क
गिरिडीह जिले के डुमरी पथ पर जोड़ा पहाड़ी के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारात से लौट रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, जिससे मौके पर ही दो बारातियों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कुम्हरलालो निवासी संतोष कुमार वर्मा (36) और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पालमो पंचायत निवासी विनोद दास के रूप में हुई है।
घायलों में कुम्हरलालो के ही खीरू वर्मा (44), पप्पू वर्मा (40), बबलू वर्मा (45), प्रदीप वर्मा (40) और सोनू कुमार (20) शामिल हैं। सभी घायलों को पहले सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने संतोष वर्मा और विनोद दास को मृत घोषित कर दिया, जबकि चार घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बड़ी चिकित्सा सुविधा के लिए रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि रविवार को कुम्हरलालो से बारात बेलडीह गई थी। सोमवार तड़के करीब 4 बजे लौटते समय ड्राइवर को झपकी लगने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे के समय अंधेरा होने की वजह से तत्काल राहत कार्य शुरू नहीं हो सका, लेकिन जैसे ही सूचना मिली, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा।