logo

गुमला में पारा शिक्षक पति ने पत्नी को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला

ेहीोरसहलग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गुमला जिले में एक पारा शिक्षक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मामला घाघरा थाना क्षेत्र के तेंदार गांव का है। बताया जा रहा है कि आरोपी रामविलास उरांव ने मामूली विवाद में अपनी 38 वर्षीय पत्नी सूरजमुनि देवी को लाठी-डंडों से पीटा। मृतका के रिश्तेदार बिशेस्वर उरांव ने बताया कि शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। नशे में धुत रामविलास ने पत्नी पर लाठी से हमला कर दिया। घायल सूरजमुनि को ग्रामीणों और परिजनों ने घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घाघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पारा शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पति घटना के वक्त नशे की हालत में था।