logo

जामताड़ा में अनोखी पहल, कुष्ठ रोगियों के लिए है अलग बूथ; पहली बार 57 पीड़ित करेंगे वोटिंग

VOTE007.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज वोटिंग हो रही है। इस दौरान राज्य के कुल 1,23,58,195 लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। आखिरी चरण के चुनाव में जामताड़ा में भी वोटिंग हो रही है। इस बार यहां कुष्ठ रोगियों को ध्यान में रखते हुए, उनके लिए एक अलग बूथ की भी व्यवस्था की गई है। इस अनोखी पहल से मिहिजाम स्थित स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के 57 कुष्ठ रोगी पहली बार मतदान करेंगे।स्नेहपुर में कुष्ठ रोगी मतदाताओं के लिए सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। स्नेहपुर सामुदायिक भवन का मतदान केंद्र 362 “क” कुष्ठ रोगियों के लिए है। निर्वाचन आयोग के नारे “नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइंड”  को चरितार्थ करते इस मतदान केंद्र को बूथ संख्या 362 से अलग करते हुए बनाया गया है। इस बूथ पर मतदाताओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है।

Tags - Jamtara Leprosy Patients Voting Assembly Elections 2024 Jharkhand Elections 2024