द फॉलोअप डेस्क, रांची
झारखंड में 252 दिनों में जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर हेमंत सरकार ने एक रिकॉर्ड बनाया था। लेकिन सातवीं से लेकर दसवीं जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के 1 साल बीत जाने के बाद भी अब तक नया नोटिफिकेशन नहीं निकलने पर छात्रों के सब्र का बांध टूट रहा है। छात्रों का एक समूह आज रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचा। छात्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर जल्द से जल्द परीक्षा कराने की मांग करना चाहते थे लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में मिलने के लिए कहा गया। छात्रों ने मुख्यमंत्री सचिवालय में एक ज्ञापन सौंपा और जल से जल्द परीक्षा कराने की मांग की। छात्रों ने बताया कि सोमवार को उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के लिए बुलाया गया है। आपको बता दें कि 23 साल के झारखंड राज्य में हर साल होने वाली जेपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा अब तक सिर्फ सात बार ही हो सकी है। छात्रों का कहना है कि जिस तरह नेताओं के लिए चुनाव समय पर होता है उसी तरह हमारी परीक्षा भी समय पर होनी चाहिए। मुख्यमंत्री आवास पहुंची महिला छात्राओं ने कहा कि उनकी उम्र गुजर रही है और परिवार वाले शादी का दबाव डाल रहे हैं। अगर जल्द समय पर परीक्षा नहीं हुई तो हम सब का करियर खत्म हो सकता है।