logo

झारखंड में यहां आधी रात को फटी धरती, एक ही परिवार के तीन लोग अंदर समाये, पड़ोसियों ने बचायी जान

Dhanbad.jpg

द फॉलोअप डेस्क, धनबाद
घटना धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र की 11 नंबर बस्ती की है। सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात थी। इलाके के सभी लोग गहरी नींद में सोये हुए थे। तभी अचानक तेज आवाज के साथ धरती फट गयी। करीब 200 मीटर के दायरे में गोफ बन गया और एक परिवार के तीन लोग उसमें समा गये।

मंदिर हुआ ध्वस्त
हालांकि, अच्छी बात यह है कि उस गोफ में समाये सभी तीन लोगों को पड़ोसियों ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया। जबकि, धरती फटने की इस घटना में पास स्थित एक मंदिर ध्वस्त हो गया।
एक ही परिवार के जो तीन लोग इस घटना के शिकार हुए, उनमें श्याम भुइयां, उनका पुत्र और एक अन्य सदस्य शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने तीनों को बाहर निकाला। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पांच परिवारों के घर भी हुए जमींदोज
वहीं, इस घटना में बस्ती के पांच घर भी ध्वस्त हो गये। बस्ती के कारू भुइयां, रामबहादुर भुइयां, धनपत भुइयां, रामप्रवेश भुड़यां के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये हैं। जमीन में जहां गोफ बना है, वहां से तेज धुआं निकल रहा था। घटना के बाद से इलाके में दहशत की स्थिति बनी हुई है। गौरतलब है कि धनबाद के कोयला क्षेत्रों में जमीन के अंदर लगी आग के कारण दरार पड़ने, गोफ बनने की घटनाएं आम हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N