logo

होली से पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 10 से 16 मार्च तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें; 4 शॉर्ट टर्मिनेट

INDIAN_RAILWAY.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारतीय रेल की ओर से होली के पहले यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, ऐसे यात्री जो 10 मार्च से 16 मार्च के बीच झारखंड से बंगाल जाने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति चेक करने की सलाह दी गई है। दरअसल, धनबाद और जमशेदपुर से खुलने वाली कई ट्रेनों को 10 से 16 मार्च तक रद्द कर दिया गया है। इसका कारण आद्रा स्टेशन पर चल रहे रेललाइन के कार्य बताए जा रहे हैं। भारतीय रेलवे ने रद्द की गई ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है।ये ट्रेनें हैं रद्द
जानकारी हो कि रद्द की गई ट्रेनों में आद्रा-मिदनापुर मेमू और आद्रा पैसेंजर ट्रेन 10 से 16 मार्च तक रद्द रहेंगी। इसके अलावा आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर ट्रेन भी इस दौरान रद्द की गई है। वहीं,10 मार्च को आसनसोल-पारसनाथ-आसनसोल ट्रेन भी रद्द रहेगी। जबकि 10 से 13 मार्च तक झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। साथ ही वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस को 10 से 13 और 15 मार्च तक रद्द कर दिया गया है।

4 ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट
इसके अलावा कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। बताया गया कि 10 मार्च को टाटा-आसनसोल-बड़ाभूम मेमू ट्रेन आद्रा तक ही चलेगी। यह ट्रेन आद्रा-आसनसोल-आद्रा रूट पर नहीं चलेगी। साथ ही 13, 14 और 15 मार्च को आसनसोल-पारसनाथ-आसनसोल ट्रेन आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और यह आद्रा-पुरुलिया रूट पर नहीं चलेगी। वहीं, 10 मार्च को खड़गपुर-गोमो-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस महुदा-गोमो-महुदा रूट तक ही चलेगी। इसके अतिरिक्त 11, 15 और 16 मार्च को आद्रा-बाड़ाभूम-आद्रा मेमू पैसेंजर ट्रेन पुरुलिया में शॉर्ट टर्मिनेट कर दी जाएगी।
 

Tags - Indian Railway Adra Station Trains Cancelled 4 Short Terminated Jharkhand News Latest News Breaking News