रांची
कल इंडिया गठबंधन के सभी विधायकों की एक अहम बैठक बुलाई गयी है। चूंकि विधानसभा का सत्र शुरू होने से ठीक पहले ये बुलाई गयी है, इसलिए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। जेएमएम की ओर से इस आशय का पत्र जारी किया गया है। इसमें विनोद कुमार पाण्डेय, महासचिव, केन्द्रिय समिति की ओऱ से कहा गया है, पार्टी के सभी विधायक गण को सूचित किया जाता है की कल दिनांक 08 दिसंबर 2024 को दिन के 03 बजे रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में इंडिया गठबंधन के विधायकगणों की बैठक आहूत की गई है। पार्टी के निदेशानुसार पार्टी के सभी विधायकगण को निर्देश दिया जाता है की कल दिनांक 08 दिसंबर 2024 को दिन के 03 बजे निश्चित रूप से रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।