logo

भारतीय मूल की महिला का खौफनाक कदम, पहले बच्चे को डिज्नीलैंड घुमाया फिर होटल में गला रेतकर की हत्या 

CRIME_SCENE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
अमेरिका में एक भारतीय मूल की महिला पर अपने बेटे की गला रेतकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है। कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी में रहने वाली 48 वर्षीय सरिता रामाराजू ने डिज्नीलैंड में 3 दिन बिताने के बाद कथित रूप से अपने बेटे की हत्या कर दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरिता रामाराजू ने डिज्नीलैंड की छुट्टियों के बाद अपने बेटे को मार डाला। घटना 19 मार्च को कैलिफोर्निया के सांता एना में हुई। सरिता अपने बेटे के साथ मोटल में रह रही थी और कस्टडी विजिट पर आई थी। 

जिस दिन उसे बेटे को उसके पिता के पास लौटाना था, उसने सुबह फोन कर बताया कि उसने अपने बेटे की हत्या कर दी और खुदकुशी के लिए गोलियां खा ली हैं। जब पुलिस मोटल के कमरे में पहुंची, तो बच्चा बिस्तर पर मृत पड़ा था और उसके चारों ओर डिज्नीलैंड की यादगार चीजें रखी थीं। मौके से एक बड़ा रसोई का चाकू बरामद हुआ, जिसे एक दिन पहले खरीदा गया था। सरिता को अज्ञात दवाओं का सेवन करने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन ठीक होने के बाद उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

सरिता रामाराजू और उसके पूर्व पति*प्रकाश राजू के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था। जनवरी 2018 में दोनों का तलाक हो गया और अदालत ने बच्चे की कस्टडी प्रकाश राजू को दे दी, जबकि सरिता को मिलने-जुलने का अधिकार मिला। सरिता चाहती थी कि बेटा उसके साथ रहे, लेकिन उसे कस्टडी नहीं मिली। उसने अपने पूर्व पति पर ड्रग्स और शराब के सेवन का आरोप लगाया, जबकि प्रकाश राजू ने सरिता पर झूठे आरोप लगाने का दावा किया।   
ऑरेंज काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय के अनुसार, सरिता पर बेटे की हत्या का गंभीर आरोप दर्ज किया गया है। अगर वह दोषी पाई जाती है, तो उसे 26 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है।  ऑरेंज काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी टॉड स्पित्जर ने कहा, "एक बच्चे के लिए सबसे सुरक्षित जगह उसके माता-पिता की गोद होनी चाहिए। लेकिन इस मां ने अपने गुस्से और झगड़े को बेटे की जान से ऊपर रख दिया।" अब इस मामले की गहराई से जांच हो रही है और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई जारी है। यह घटना एक मां और पिता के बीच कस्टडी विवाद के खतरनाक मोड़ को दिखाती है, जहां एक बच्चे की निर्दयता से जान ले ली गई।


 

Tags - National News National Hindi News America News Son's Murder