logo

नक्सली घटना : सुरक्षाबलों ने PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को घेरा!, तलाशी अभियान जारी

चक्रधरपुरः 
खबर आ रही है कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुआ है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ गुदड़ी थाना क्षेत्र बांदू के समीप सिदमा गांव के पास हुआ है। सूचना है कि सुरक्षाबलों ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप और उसके दस्त को कई घंटो से घेर रखा है। जानकारी के मुताबिक दिनेश गोप के गुदड़ी थाना क्षेत्र के बांदू, सिदमा, टेमना के आसपास होने की गुप्त सूचना पर गुदड़ी पुलिस व खूंटी पुलिस ने बुधवार से सर्च अभियान चलाना शुरू किया।

 
दिनेश गोप दस्ते का मुठभेड़ 
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभियान के दौरान गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे सिदमा के पास खूंटी पुलिस व सीआरपीएफ 94 बटालियन खूंटी टीम के साथ दिनेश गोप दस्ते का मुठभेड़ हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप व उसके साथियों को कई घंटे से घेर कर रखा है। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों द्वारा सर्च्र अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस की तरफ से इस बारे में कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।