logo

असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति के लिए 13 जून से इंटरव्यू, बाकी की डिटेल पढ़ें यहां 

JPSC11.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
नगर विकास विभाग में 63 असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति के लिए परीक्षा ली गई थी। जिसमें मुख्य परीक्षा में 191 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। इन चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 13 से 16 जून तक लिया जाएगा। इंटरव्यू जेपीएससी कार्यालय में लिया जाएगा। दस्तावेजों की चेकिंग 12 से 15 जून तक की जाएगा। अधिसूचना के मुताबिक सिविल इंजीनियर के लिए कागजात वेरिफिकेशन 12 और 13 जून और इंटरव्यू 13 और 14 जून को होगा। मैकेनिकल इंजीनियर के लिए कागजात वेरिफिकेशन 14 जून और इंटरव्यू 15 जून को होगा। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए कागजात वेरिफिकेशन 15 जून और इंटरव्यू 16 जून को होगा।  इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए कागजात वेरिफिकेशन 15 जून और इंटरव्यू 16 जून को होगा। कागजात वेरिफिकेशन व इंटरव्यू के लिए ई-कॉल लेटर आठ जून से आयोग की वेबसाइट पर डाउनलोड होगा। अभ्यर्थी अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालकर कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। अगर किसी अभ्यर्थी को कॉल लेटर डाउनलोड करने में परेशानी हुई तो 12 जून से पहले आयोग कार्यालय के काउंटर पर आकर से सकते हैं। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : http://https://chat.whatsapp.com/IgMHnUDDYLBDxlPX7oOXWz