logo

Budget Session 2022 : इरफान अंसारी ने सदन में अपनी ही सरकार को घेरा, बोले- 3 साल में 3 पुल भी नहीं मिला

irfanansari7.jpg

रांची: 

ग्रामीण विकास विभाग के बजट पर चर्चा में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने अपनी ही सरकार को जमकर घेरा। कहा कि वर्तमान सरकार का तीसरा बजट शुरू हो गया है, तीन वर्षों में तीन पुल भी नहीं मिला। उन्होंने कि पूर्व की सरकार में विधायकों को 30 किमी सड़क प्रति वर्ष मिलता था लेकिन इन सरकार में इसे घटाकर 6 किमी किया गया। 

विधायक निधि की राशि बढ़ाने की मांग
डॉ. अंसारी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि यह छह किमी सड़क भी विधायकों को नहीं मिल रहा है। 18 साल पहले नियम बना था कि विधायकों की अनुशंसा पर एक पुल का निर्माण हो। इसे बढ़ाकर कम से कम 2 पुल किया जाय।

कहा कि भाजपा वाले 30 किमी दे सकते हैं तो हमारी सरकार 35 किमी क्यों नहीं दे सकती। उन्होंने सरकार से विधायक निधि को 4 करोड़ से बढ़कर 8 करोड़ करने की मांग की। मालूम हो कि ग्रामीण विकास विभाग कांग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम के पास है।