धनबाद
धनबाद स्थित अडानी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में वर्ष 2020 में हटाए गए 20 अस्थायी और 2 स्थायी कर्मचारियों की पुनर्बहाली की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। इसे लेकर एटक से जुड़ी यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन के केंद्रीय सचिव और धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने 9 अप्रैल को फैक्ट्री के प्लांट निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सांसद महतो ने साफ कहा है कि 23 अप्रैल तक सभी बर्खास्त कर्मियों को फिर से काम पर लिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस समयसीमा तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो 24 अप्रैल को फैक्ट्री के संचालन को पूरी तरह ठप कर दिया जाएगा।
सांसद ने यूनियन और पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि 24 अप्रैल की प्रस्तावित बंदी को पूरी ताकत से सफल बनाया जाए। इससे फैक्ट्री प्रबंधन और यूनियन के बीच तनाव की स्थिति बनती दिख रही है, और संभावना है कि आने वाले दिनों में यह विवाद और भी गहराएगा।