logo

अखबार विक्रेता के बेटे को UPSC परीक्षा में 557वां रैंक, अमर बाऊरी ने कहा- बधाई और गर्व का क्षण

BOKARO222.jpg

रांची
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में चंदनकियारी प्रखंड के तियारागाँव निवासी राजकुमार महतो ने 557वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। राजकुमार एक अख़बार विक्रेता श्री राम प्रसाद महतो के पुत्र हैं। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।


राजकुमार की इस उपलब्धि पर पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अमर बाऊरी ने एक संदेश जारी करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने लिखा, "राजकुमार महतो की यह सफलता यह सिद्ध करती है कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और परिवार के आशीर्वाद से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ढेरों मंगलकामनाएँ!" गांव से लेकर राजधानी तक इस सफलता की चर्चा है और राजकुमार अब क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest