logo

डीसी का जनता दरबार : आम जनता की शिकायतों पर त्वरित सुनवाई और कार्रवाई के निर्देश

rdc.jpg

रांची 

रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने आज आयोजित जनता दरबार में आम लोगों से जुड़ी शिकायतों की क्रमवार सुनवाई की। प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए उपायुक्त ने सभी मामलों की अविलंब जांच और शीघ्र समाधान का निर्देश दिया। जनता दरबार में भूमि विवाद, अवैध बालू ढुलाई, रोजगार और शिक्षा विभाग से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
केस-1
संजीवनी महिला समिति ने कोर्ट परिसर में दाल-भात केंद्र के संचालन में चयन प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत की। इस पर डीसी ने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।


केस-2
सिल्ली प्रखंड के श्यामनगर स्थित राढू नदी में बालू के अवैध खनन की शिकायत पर उपायुक्त ने अनुमंडल दण्डाधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी को पुलिस की मदद से कार्रवाई करने को कहा।
केस-3
अनगड़ा की शिक्षिका नम्रता प्रकाश ने अपने ऑटिज्म से ग्रसित बच्चे के इलाज के लिए शहरी क्षेत्र में स्थानांतरण की मांग रखी। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
इन मामलों के अतिरिक्त भूमि से जुड़े अन्य आवेदन भी सामने आए, जिन पर अपर समाहर्त्ता को जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest