जमशेदपुर
जमशेदपुर के ऋत्विक वर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 115वां रैंक हासिल किया है। इसके साथ ही ऋत्विक ने जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड का नाम देशभर में ऊंचा किया है। जमशेदपुर के सोनारी स्थित रामनगर निवासी पूर्व फॉरेस्ट रेंजर सह स्पर्धा प्रकाशन के निदेशक अजय कुमार एवं प्रकाशक प्रियंका वर्मा के पुत्र ऋत्विक वर्मा अब आइएएस बनकर देश को अपनी सेवा देंगे। ऋत्विक ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से भूगोल विषय से स्नातक किया है। वर्तमान में वे दिल्ली से यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। इससे पूर्व ऋत्विक का चयन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2023 द्वारा आइपीएस के लिए हो चुका था और वे फिलहाल सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद में आइपीएस प्रोबेशनर के रूप में ट्रेनिंग ले रहे हैं।