logo

झारखंड के ज़रहिया गांव की आस्था शरण ने UPSC में हासिल की 354वीं रैंक, गांव को दिलाई राष्ट्रीय पहचान

ZAHRIYA.jpg

रांची 

झारखंड के एक छोटे से गांव ज़रहिया की बेटी आस्था शरण ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 354वीं रैंक हासिल कर पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे गांव को राष्ट्रीय पहचान दिलाई है। जहां आमतौर पर छोटे और दूरदराज़ गांवों को मुख्यधारा से कटे हुए माना जाता है, वहीं आस्था की सफलता ने यह धारणा बदल दी है। ज़रहिया जैसे छोटे गांव की इस होनहार बेटी ने यह साबित कर दिया है कि अगर जुनून और मेहनत हो, तो संसाधनों की सीमाएं भी रास्ता रोक नहीं सकतीं।


आस्था शरण की सफलता महज़ एक रैंक नहीं, बल्कि एक संदेश है — कि छोटे गांवों की बेटियां भी अगर मौका और मार्गदर्शन पाएं तो देश की सबसे कठिन परीक्षा को भी पार कर सकती हैं। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके माता-पिता, बल्कि पूरे गांव में जश्न का माहौल है। गांववालों ने ढोल-नगाड़ों और मिठाइयों के साथ उनकी इस ऐतिहासिक सफलता का स्वागत किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आस्था अब गांव की बच्चियों के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं।


इस मौके पर आस्था ने कहा, “मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के विश्वास और अपने गांव की मिट्टी को देती हूं। यह गांव हमेशा मेरी प्रेरणा रहा है।” उनकी सफलता उन हजारों ग्रामीण छात्राओं के लिए उम्मीद की किरण बनकर उभरी है, जो संसाधनों की कमी और सामाजिक चुनौतियों के चलते अपने सपनों से समझौता कर लेती हैं। झारखंड के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा को लेकर यह एक सकारात्मक संदेश है, और उम्मीद की जा रही है कि अब सरकार और समाज दोनों मिलकर ऐसे और सपनों को पंख देने के लिए आगे आएंगे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest