logo

रांची : जेल प्रशासन ने ED को नहीं सौंपे सीसीटीवी फुटेज, कहा- जेल आईजी से लेनी होगी अनुमति

EDKARA.jpg

रांचीः 
होटवार जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज की मांग ईडी ने जेल प्रशासन से की थी। जिसके बाद जेल की सुरक्षा मामले को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने कोर्ट को आदेश देने की गुजारिश की थी। पीएमएलए की विशेष न्यायाधीश की अदालत ने आदेश जारी कर दिया था कि जेल प्रशासन ईडी को सीसीटीवी फुटेज सौंप दें। 5 दिसंबर को जेल अधीक्षक ने सीसीटीवी फुटेज ईडी को सौंपने का वादा किया था लेकिन अब तक फुटेज नहीं सौंपी गई।


जेल आईजी से लेनी होगी अनुमति 
मंगलवार को ईडी के अधिकारी बिरसा मुंडा कारागार पहुंचे थे लेकिन सीसीटीवी फुटेज नहीं दिया गया। जेल प्रशासन ने प्रवर्तन निदेशालय को कहा कि कोर्ट के आदेश व ईडी के पत्र के आलोक में जेल आईजी से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने के बाद ही फुटेज दी जाएगी। बता दें कि खबर सामने आई थी कि जेल के अंदर मनी लांड्रिंग के तमाम आरोपी जश्न मना रहे हैं। सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। फोन पर बात कर रहे हैं। बर्थडे मना रहे हैं। इसी सूचना पर ईडी ने सीसीटीवी फुटेज की मांग की है। फुटेज सामने आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि क्या वाकई जेल के अंदर महफिले सज रही हैं। ईडी इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। सभी money-laundering के आरोपियों पर ईडी नजर गड़ाए हुए हैं।