logo

देवघर में हनुमान मंदिर और श्याम मंदिर से 20 लाख के जेवरात की चोरी

ेपबस.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के देवघर के मधुपुर शहर में सोमवार की रात एक बड़ी चोरी की घटना घटी है। पंच मंदिर रोड स्थित हनुमान मंदिर और श्याम मंदिर से चोरों ने लगभग 20 लाख रुपए के चांदी के आभूषण चुरा लिए हैं। घटना रात एक से दो बजे के बीच की है। चोरों ने दोनों मंदिरों के ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने हनुमान जी की मूर्ति से चांदी का मुकुट और अन्य आभूषण तथा श्याम बाबा की मूर्ति से चांदी के आभूषण चुरा लिए।


पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में अंचल पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार, थाना प्रभारी त्रिलोचन तमसोय और पथरोल थाना प्रभारी दिलीप विलुंग अपने दल-बल के साथ घटनास्थल की बारीकी से जांच किया। एडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।