द फॉलोअप डेस्क
झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में होने वाली है। यह बैठक कई मायनों में खास मानी जा रही है, क्योंकि सरकार इसमें महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले ले सकती है। खासकर, मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए राहत भरी खबर आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को अपने बैंक खाते को आधार से जोड़ने के लिए एक महीने का अतिरिक्त समय देने पर विचार कर रही है। इसके अलावा, विधानसभा में उठाए गए कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।