logo

रांची में 20-21 जून को होगा झारखंड CSR कॉन्क्लेव 2025, कॉर्पोरेट और समाज के साझा विकास पर होगा मंथन

mission.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मिशन ब्लू फाउंडेशन और आई3 फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड CSR कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन आगामी 20 और 21 जून को रांची के होटल चाणक्य बीएनआर में किया जाएगा। यह आयोजन कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के क्षेत्र में सक्रिय संगठनों, कंपनियों, सिविल सेवकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक साझा मंच प्रदान करेगा, जिससे राज्य में CSR पहलों को अधिक सशक्त और प्रभावी बनाया जा सके। आयोजकों के अनुसार, यह कॉन्क्लेव कंपनियों और सामाजिक संस्थाओं के बीच एक सेतु की भूमिका निभाएगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और आजीविका जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा मिल सके। इस दौरान कई कॉर्पोरेट हाउसेज़ और एनजीओ के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर भी हस्ताक्षर होने की संभावना है, जो राज्य के सतत विकास लक्ष्यों को गति देंगे।


दो दिवसीय कार्यक्रम में पैनल चर्चा, CSR प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी और नेटवर्किंग सेशन्स होंगे, जिनमें CSR की विभिन्न पहलों पर चर्चा के साथ-साथ भविष्य की रणनीतियाँ भी तय की जाएंगी। आयोजकों का मानना है कि यह आयोजन केवल CSR गतिविधियों की जागरूकता तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि कॉर्पोरेट क्षेत्र को जमीनी स्तर पर कार्यरत विश्वसनीय संगठनों से जोड़ने में भी सहायक सिद्ध होगा।


कॉन्क्लेव में भाग लेने के लिए एनजीओ से अनुरोध किया गया है कि वे निम्न लिंक के माध्यम से शीघ्र पंजीकरण कराएं:
 https://i3foundation.org/jharkhand-csr-conclave-2025/
अधिक जानकारी या सहायता के लिए संपर्क करें:  +91 74881 80691
आयोजकों का विश्वास है कि यह कार्यक्रम राज्य के समावेशी सामाजिक विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।