logo

योजना एक–नियम अनेक, झारखंड में साइकिल के लिए ST को 4500 तो सामान्य वर्ग को मिले 3500 रूपये

मबमता2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ जात-पात के नाम भेदभाव कर रही है। SC- ST, पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को साइकिल खरीदने के लिए 4500 रुपए भेजे गए हैं। लेकिन जनरल केटेगरी के बच्चों को 3500 रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि सरकारी स्कूलों में SC- ST, पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अल्पसंख्यक समुदाय छात्रों को कल्याण  विभाग साइकिल देता है, जबकि जनरल केटेगरी के बच्चों को झारखंड शिक्षा परियोजना (जेईपीसी) की ओर से साइकिल के लिए पैसा दिया जाता है। 


बच्चों पर पड़ेगा इस भेदभाव का असर 
अब जेईपीसी ने शिक्षा विभाग से पूछा है कि वह ऐसी परिस्थिति में क्या करे। विभाग को भेजे गए पत्र में जेईपीसी ने यह जानना चाहा है कि क्या वह सामान्य वर्ग के इन बच्चों को उनके खाते में 3500 रुपए ही ट्रांसफर करे या प्रत्येक बच्चों के लिए 1000-1000 रुपए अलग से मिलेंगे। अधिकारियों ने कहा कि विभाग इस बारे में गंभीर है, क्योंकि एक ही स्कूल में रहकर ऐसा भेदभाव होने से इसका असर बच्चों पर पड़ेगा। विभाग से कहा गया है कि विभाग इस मद के लिए पैसे का आकलन कर रहा है। ऐसी संभावना है कि मानसून सत्र के दौरान इसके लिए की अनुपूरक बजट के माध्यम से पैसे लेने की व्यवस्था की जाएगी।


2023-24 और 2024- 25 के लिए निकाला गया टेंडर 
राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को कल्याण विभाग ने साइकिल के 4500 रुपए भेज दिए हैं। ये पैसे शैक्षणिक वर्ष 2020-21, 2021- 22 और 2022-23 में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे गए हैं। 2023-24 और 2024- 25 के लिए कल्याण विभाग ने टेंडर निकाला है। वैसी कंपनी इस टेंडर का हिस्सा ले सकती है, जिसे एक साल में 3 लाख साइकिल आपूर्ति करने का अनुभव हो। टेंडर की एक और महत्वपूर्ण शर्त के अनुसार साइकिल का टेंडर उसी कंपनी को मिलेगा, जिसका सालाना टर्नओवर 250 करोड़ और एक साल में आठ लाख साइकिल निर्माण की क्षमता हो।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N