रांची
सीपीएम ने झारखंड सरकार से आग्रह किया है कि राज्य में रक्त की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए केरल की तर्ज पर एक संगठित और तकनीकी रूप से सक्षम रक्तदान अभियान शुरू किया जाए। राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने बताया कि इस अभियान के तहत 'झारखंड ब्लडनेट' पोर्टल की स्थापना की जानी चाहिए, जिसमें रक्तदाताओं की डिजिटल डायरेक्टरी, रजिस्ट्रेशन की सुविधा, लॉगिन आधारित ट्रैकिंग सिस्टम और डिजिटल डोनर कार्ड जैसी सुविधाएं शामिल हों। इससे नियमित और इमरजेंसी ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और प्रभावशाली होगी।
सीपीएम ने यह भी सुझाव दिया है कि स्वास्थ्य विभाग ब्लड बैंकों और अस्पतालों के साथ नियमित बैठकें आयोजित करे, जिसमें प्लेटलेट, प्लाज्मा और अन्य रक्त घटकों की जरूरतों और उनके व्यवहारिक क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा हो।
प्रकाश विप्लव ने केरल मॉडल का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां एक मजबूत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, मोबाइल ऐप, व्हाट्सऐप आधारित अनुरोध प्रणाली और ब्लड डोनर वॉलंटियर्स का एक प्रभावी नेटवर्क कार्यरत है। इसी तरह, झारखंड सरकार को चाहिए कि वह राज्य में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले संगठनों के प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम को केरल भेजे, ताकि वे वहां के मॉडल का अध्ययन कर सकें और उसे झारखंड में लागू किया जा सके।