द फॉलोअप डेस्कः
बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल का सीसीटीवी फुटेज ईडी को सौंपने के लिए झारखंड सरकार अब तैयार हो गई है। जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने इससे संबंधित एक आवेदन पीएमएलए कोर्ट में दायर किया है। आवेदन में उन्होंने सीसीटीवी फुटेज जमा करने की बात कही है। बता दें कि पीएमएलए कोर्ट ने सीसीटीवी फुटेज ईडी को देने को कहा था। लेकिन जेल अधीक्षक कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाइकोर्ट चले गये। उस याचिका पर हाइकोर्ट में कल यानि 28 जून को सुनवाई होगी। गौरतलब है कि ईडी को सूचना मिली थी कि जेल के अंदर मनी लॉउंड्रिंग के आरोपियों की महफिल सज रही है। एक अभियुक्त का जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस सूचना की पुष्टि के लिए ईडी ने जेल अधीक्षक से सीसीटीवी फुटेज मांगा था। लेकिन जेल प्रशासन ने पीएमएलए कोर्ट में आवेदन देकर कहा था कि यह मामला जेल की सुरक्षा से संबंधित है। इसलिए ईडी को सीसीटीवी फुटेज नहीं दिया जा सकता है। लेकिन कोर्ट ने ईडी के पक्ष में फैसला सुनाया था। जिसे जेल अधीक्षक ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। इस बीच ईडी के समन के आलोक में जेल अधीक्षक हामिद अख्तर आज ईडी के अधिकारियों के सामने हाजिर होंगे।
आज हाजिर होंगे ईडी के सामने
आपको मालूम हो कि कुछ दिनों पहले भी जब रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को जेल भेजे गये थे उसके कुछ दिन बाद ईडी को सूचना मिली थी कि वह जेल के अंदर बाकि मनी लाउंड्रिंग के आरोपियों से मुलाकात कर रहे हैं। इस सूचना की पुष्टि के लिए भी ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में आवेदन दिया था कि वह जेल के अंदर छापा मारना चाहती है। कोर्ट ने अनुमति दे दी थी जिसके बाद इसके बाद ईडी ने जेल में छापामारी की और छवि रंजन के कमरे का सीसीटीवी फुटेज जब्त किया था। जिसमें देखा गया था कि दलाल प्रेम प्रकाश और छवि रंजन मुलाकात कर रहे हैं। इसके बाद इडी ने जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को फिर समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। इसलिए जेल अधीक्षक आज पूछताछ के लिए हाजिर होंगे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N