logo

झारखंड पुलिस देगी महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं और संत-महात्माओं को सुरक्षा, जारी किया आदेश    

3443ER4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड पुलिस श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महाकुंभ 2025 में अहम कदम उठा रही है। ऐसे श्रद्धालु और संत-महात्मा जिन्हें महाकुंभ में भाग लेने के लिए झारखंड से उत्तर प्रदेश जाना है। झारखंड पुलिस द्वारा उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरा इंतजाम किया गया है। इस कड़ी में खासतौर पर सड़क और रेल मार्ग से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को झारखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा दी जाएगी। इसके अलावा सीमा क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए भी व्यापक योजना बनाई गई है। यूपी DGP के अनुरोध पर जारी किया आदेश 
बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने गढ़वा एसपी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जबकि अन्य जिलों के एसपी को भी सुरक्षा उपायों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है। यह आदेश उत्तर प्रदेश के डीजीपी के अनुरोध पर जारी किया गया है, जिन्होंने झारखंड पुलिस मुख्यालय को एक पत्र भेजकर महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की थी। 

पत्र में क्या लिखा है 
यूपी DGP के पत्र में उल्लेख किया गया है कि महाकुंभ मेला के प्रमुख स्नान दिन 13 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। इसके बाद 14 जनवरी, 29 जनवरी, 3 फरवरी, 12 फरवरी और 26 फरवरी को महत्वपूर्ण तिथियां हैं। इन दिनों श्रद्धालुओं और संत-महात्माओं का आवागमन अधिक रहेगा। इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है।

Tags - Prayagraj MahaKumbh 2025 Triveni Sangam Religious Fair Jharkhand Police Jharkhand News Latest News Breaking News

Trending Now