logo

झारखंड रेल हादसा : रेल और जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

rail_hadsa_jharkhand.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस बेपटरी हो गई। सुबह करीब 3.39 बजे हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। दुर्घटना में मुंबई हावड़ा मेल अपलाइन के B4 कोच में यात्रा कर रहे 2 पुरुष यात्रियों के मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। घायलों का आकलन किया जा रहा है।  वहीं रेलवे एवं जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है।


CKP हेल्प लाइन नंबर. 

  • रेलवे 72770, बीएसएनएल नंबर. 06587- 238072 CKP पर उपलब्ध कराया गया है। 
  • रेलवे नंबर 73523 और बीएसएनएल नंबर 0657-2290324 (1072) ।
  • टाटानगर- 06572290324
  • चक्रधरपुर- 06587 238072
  • राउरकेला- 06612501072, 06612500244
  • हावड़ा- 9433357920, 03326382217
Tags - JharkhandJharkhand newsJharkhand train accidentJharkhand train accident newsHowrah Mumbai Mail Express in Jharkhandexpress derailmentHelpline number