द फॉलोअप चुनावी ब्रेकिंगः
झारखंड चुनाव को लेकर इस वक्त की बड़ी ख़बर इंडिया ब्लॉक से आ रही है।70 सीटों पर जेएमएम-कांग्रेस के उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतरने के एलान के बाद दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने आपस में दो-दो सीटें बदलने पर सहमति बना ली है। 2019 के चुनाव में मांडू और पौड़ेयाहाट की सीटों पर जेएमएम ने चुनाव लड़ा था।विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक 2024 विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं बदले में सिमरिया और जमुआ विधानसभा की सीटों पर आगामी चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने उम्मीदवार उतारेगी।कहीं ना कहीं बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची देखने के बाद ये निर्णय लिया गया है।
आपको बता दें कि बहुत जल्द इंडिया ब्लॉक की अगुआई कर रहे जेएमएम की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने वाली है।हेमंत सोरेन ने शनिवार को ही गठबंधन में सीट शेयरिंग का एलान किया था।इंडिया गठबंधन में 70 सीटें झामुमो-कांग्रेस ने अपने पास रखी हैं। बाकी बची 11 सीटों पर सहयोगी दलों को एडजस्ट किया जाना है।वहीं सूत्रों के मुताबिक जेएमएम और कांग्रेस के बीच भी सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल है।जेएमएम जहां 41 सीटों पर चुनाव लड़ेगा वहीं कांग्रेस को 29 सीटें दी जा रही हैं।